
धरमजयगढ़ :- आज धरमजयगढ के छाल तहसील में पटवारी हरिशंकर राठिया के ऊपर एसीबी का गाज गिरी, जहां पर पटवारी हरिशंकर राठिया हल्का नंबर 49 के मुख्यालय में कई घंटे रेड कार्रवाई चला, और वहीं पटवारी को 20,000 रूपए घुस लेते रंगे बिलासपुर की एसीबी टीम ने हाथ पकड़ा है। और गिरफ्तार कर छाल थाना लाया गया। वहीं एसीबी टीम अधिकारी के कथनानुसार प्राथी जगलाल चावले निवासी कासाबहार छाल द्वारा घुसखोर पटवारी की शिकायत एसीबी से की गई थी। और आज एसीबी की टीम दबिश देकर पटवारी हरिशंकर राठिया को रंगे हाथ घुस लेते, गिरफ्तार कर लिया है।और आगे की जांच कार्रवाई चल रही है।








