धरमजयगढ – बड़ी खबर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरने से हालत गंभीर बताई जा रही है।
पूरा मामला धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के धर्मजयगढ़ से कापू मुख्य मार्ग पर नकना गांव से आगे गोंगो झरिया पर बने पुलिया निर्माणाधीन पर हुई है। युवक को कापू थाना क्षेत्र के रूवाफुल गांव का निवासी जीवन कुजूर बताया जा रहा है। जो सब्जी बेचने के लिए धरमजयगढ़ की ओर निकला हुआ,वापस अपने घर रूवाफुल लौट रहा था।
आपको बता दें,घटना पुलिया के ऊपर में गिट्टी डंप कर वही पाटने का जगह पुल के ऊपर छोड़ने की वजह से हुई है, इस पर सड़क पर निर्माण करने वाले ठेकेदार के जवाबदारी भी बनती है, वहां पर किसी प्रकार का सावधान बोर्ड या फिर अन्य कुछ दिशा सूचक नहीं रखा गया है। फिलहाल युवक को 112 टीम की मदद से शासकीय धरमजयगढ़ ले जाया गया है। वहीं धरमजयगढ पुलिस आगे जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।