अनियंत्रित पिकप वाहन सड़क छोड़ खेत मे घुसी, बड़ा हादसा टला!
धरमजयगढ/नई आवाज -धरमजयगढ़ सिसरिंगा धान खरीदी मंडी के पास रात करीब 9:00 बजे मुख्य मार्ग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को यह पता चला कि एक पिकअप जिसमे बहुत से लोग सवार हैं ।अचानक सड़क छोड़ खेत मे घुस गई है जिसके बाद आनन फानन में वहां मौजूद लोगों द्वारा 112 में काल कर घटना की जानकारी दी गई लेकिन बताएं अनुसार कतिपय कारणों से इएमर्जेन्सी वाहन की सेवा उपलब्ध नही हो पाने की स्थिति में घटना स्थल में मौजूद सखाराम राठीया द्वारा इंसानियत का परिचय देते हुए तत्काल निजी वाहन व्यवस्था कर घायलों को इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल भिजवाया गया जहाँ फिलहाल घायलों का उपचार जारी है ।
जानकारी के अनुसार बता दें,धरमजयगढ़ क्षेत्र के रैरुमा खुर्द गांव से कुछ ग्रामीण सिथरा गांव शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे वहाँ से वापसी के दौरान सिसरिंगा धान मंडी के सामने अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और खेत मे चली गई यहाँ जिसकी मुख्य वजह पिकअप चालक के नशे में धुत होना बताया जा रहा है ।बहरहाल जिस तरह से पिकअप वाहन सड़क छोड़कर खेत मे घुसी है उससे यही लग रहा है कि एक बड़ा हादसा टल गया है ।फिलहाल पिकअप वाहन सवार घायलों का उपचार धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में जारी है ।