अनजान व्यक्ति कॉल कर किसी केस में फंसाने या लुभावने स्कीम बताने पर ना दें ध्यान!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़/नई आवाज – कल दिनांक 19.03.2024 को गुजराती मोहल्ला दरोगापारा वार्ड नंबर 18 रायगढ़ में रहने वाले अरविंद कुमार कुण्डू पिता के.जी. कुण्डू (उम्र 63 वर्ष) द्वारा थाना कोतवाली में ऑनलाइन ठगी के संबंध में आवेदन दिया गया जिसके अनुसार दिनांक 16.03.2024 (शनिवार) को अरविंद कुण्डू के मोबाईल पर मोबाईल नंबर 994110XXX से अज्ञात कॉलर कॉल कर अपना नाम श्रुतिका रवीश तथा स्वयं को मुंबई पुलिस क्राईम ब्रांच का अधिकारी बता कर बोला कि अरविंद कुमार कुण्डू के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके एक पार्सल मुंबई से ताईवान भेजी जा रही है जिसमें पासपोर्ट, बैंक क्रेडिट कार्ड, कपडा, एक लैपटप तथा 200 gm. MDMA है । कॉलर ने आगे बताया कि यदि यह आपके द्वारा नहीं भेजी जा रही है तो इसकी सूचना तुरंत मुंबई पुलिस को दी जानी चाहिए थी । इसके कुछ ही समय बाद फिर दो नये नंबर से अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सअप कॉल किये जिन्होंने अपने व्हाटस डीपी में मुंबई क्राईम ब्रांच का फोटो/लोगो लगाये हुये थे जो अरविंद कुमार कुण्डू को मनी लांडरिंग और क्रिमीनल गतिविधि का केस बनाने की बात कहकर काफी डराये, धमकाये जिससे अरविंद कुमार कुण्डू ने अपने बैंक खातों (HDFC बैंक से ₹8,51,097 तथा ICICI बैंक से ₹3,85,144) से RTGS माध्यम से अज्ञात कॉलर को भेजा ।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon