धरमजयगढ

अधिकारी सस्पेंड होने के बाद भी ठेकेदार के कार्य में नही आया सुधार…धर्मजयगढ़ मार्ग

नई आवाज/धरमजयगढ,रायगढ़ -सरकार बदल गया कई अधिकारी सस्पेंड हो गए फिर भी पीडब्ल्यूडी के काम में सुधार नही आया या फिर एक तरह से ये कह सकते है की सुधार करना ही चाहते नही, क्या ठेकदार की मनमानी पर अधिकारियों का लगाम नही। आपको बतादे चोढ़ा चौक से पत्थलगांव 91 किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका श्रीजी इंफ्रा. को मिला जिसमे सड़क डामरीकारण का काम विनायक कंस्ट्रक्शन को मिला है जिसके द्वारा बखूबी सड़क निर्माण कराया जा रहा है पर जिस गती से सड़क निर्माण होते जा रहा है अगर आप देखे तो पीछे से मार्ग की दुर्दशा देखने लायक नही है महज 15 दिन भी पूर्ण नही हो पाए और कुडेकेला मार्ग का सड़क उखाड़ना शुरू हो गया है, मुख्यमार्ग के बीच में दरारें पड़े है और किनारे का सड़क को आप बजरी गिट्टी की तरह अपने हाथो में उठा सकते है इससे देखकर मानो यह लागत है की इसमें डामर चढ़ा ही नही हो ।

धर्मजयगढ़ कालोनी से बायसी मार्ग को बनाया गया था जिसकी गुणवत्ता आप अभी भी देख सकते है एक बरसात नही झेल पाया वही खेदापाली से चंद्रेशेखरपूर का मार्ग को भी डामरीकरण किया गया था वो तो 1 माह में ही पूरा उखड़ा गया जिसके बाद ही खरसिया, धर्मजयगढ़ के एसडीओ, इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया था। जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही होने के बाद भी ठेकेदार को कोई फर्क नही पड़ा वो अपना घटिया निर्माण करने में मस्त है।

दशक पहले बने रोड़ अब भी सही है पर आधुनिक मशीन और नई तकनीक से बने मार्ग अब चार-छः माह भी नही टीक पा रहे है अब देखना यह है की क्या जो सड़क अभी बन रहा है क्या वो 1 साल भी चल पाएगा या फिर पूरे 5 साल मेंटनेंस करते ही गुजर जाएगा।

कूड़ेकेला मार्ग जो निर्माण हूंआ है मुझे पता नही उसमे दरार आ गए है मैं कल जाकर देखकर मरमात करवाता है। वैसे हमने ठेकेदार को अच्छे से काम करने को बोला है जरा सा भी लापरवाही बर्दास्त नही क्योंकि सड़क के घटिया निर्माण के वजह से अधिकारी सस्पेंड हुए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button