बड़ी खबर धर्मजयगढ़ से आ रही है, जहां पर सड़क हादसे में एक डिप्टी रेंजर की मौत हो गई है। पूरी घटना धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड़ धानमंडी के पास मुख्य मार्ग में हुई है, जहां पर भयानक सड़क हादसे में धरमजयगढ़ वन विभाग के डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की मौके पर हुई ।
मिली रही जानकारी के अनुसार अज्ञात बोलेरो वाहन की ठोकर से बड़ी घटना घटित हुई है। फिलहाल घटना के बाद धरमजयगढ़ वनमण्डल के एसडीओ बालगोविंद साहू और पूरा वनअमला धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे हुए हैं,फिलहाल घटना को लेकर विभाग व धरमजयगढ पुलिस आगे की सघन जांच कार्यवाई कर रही है।