सारंगढ़ / अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने हर बार पत्रकार हित मे कार्य करते आ रहा है जिससे समिति के सदस्यो ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने कि बात हो या झूठे एफ आई आर मे फंसे पत्रकारों को उचित न्याय दिलाने बराबर काम कर रही है जिससे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक पत्रकार साथी गोविन्द बरेठ जी के पुत्र लम्बे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिससे चेन्नई अपोलो चिल्ड्रन मे इलाज चल रहा है जिससे काफ़ी धन राशि लगने के वजह से गोबिंद बरेठ पत्रकार साथी मायूसी होने को लेकर खबर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान को पता लगते ही समिति मे चर्चा करके तुरंत 21 हजार रुपए सहायता करने कि प्रस्ताव रखते हुए सहयोग किया तथा लोगो से सहयोग हेतु अपील करने पर लगातार लोगो ने सहयोग हेतु फोन पे के माध्यम से करते हुए अपना पे किया हुआ पर्ची को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के पास भेज रहें हैं जिसको लेकर समिति काफ़ी गंभीर है और लोगो को लगातार सहयोग हेतु अपील कर रहें हैं।
Back to top button