धरमजयगढ़। धर्मजयगढ़ नगर क्षेत्र के होनहार युवक अंशुल अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2023 में 98 रैंक में पास कर सहकारिता निरीक्षक में चयन हुआ है।अंशुल अग्रवाल ने पूर्व में दो-तीन प्रयासों में प्रिय और मेस की परीक्षा पास की पर इंटरव्यू तक सिलेक्शन में नहीं पहुंच पाए, परंतु इस बार इन्होंने पीएससी परीक्षा में धरमजयगढ क्षेत्र को गौरवान्वित किया और युवाओं को प्रेरणा दी की मेहनत करने वाले भी कभी हार नहीं होती।बता दे कि अंशुल अग्रवाल जब आठवीं क्लास में पढ़ रहे थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था पर उनके चाचा अजय अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने पिता की कमी महसूस होने नहीं दी और इन्होंने इनके शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया। जिसके परिणाम स्वरूप आज यह रिजल्ट देखने को मिल रहा है। बहरहाल उनके परिवार में बहुत खुशी का माहौल है और आज बाजे गाजे के साथ देवी मां के दर्शन करने पूरा परिवार गया हुआ था।